तुलसी के पौधे का कारोबार
तुलसी के पौधे की खेती करना काफी अच्छा निवेश माना जाता है। इसमें लागत कम है और कमाई अच्छी खासी है। आपको बहुत कम खर्च में काफी मुनाफा मिल सकता है। तुलसी के पौधे की खेती करने के लिए आपको खाली जमीन की जरूरत पड़ती है। आप कम से कम 20 से 25 हजार रुपए में यह कारोबार शुरू कर सकते हैं। आप चाहें तो किसी से यह काम करवा भी सकते हैं। तुलसी के पौधों की डिमांड हर वक्त बनी रहती है। इसकी पत्तियां और बीज काफी महंगे बिकते हैं सूखने के बाद।
कैसे कर सकेंगे कमाई
तुलसी के पौधों की खेती से सीधा मतलब इसकी बुआई और सिंचाई के बाद इसको बेचने से है। यह पौधा दो से तीन महीने में तैयार होता है और अच्छे दाम में पूरे पौधे बिकते हैं। अगर आप किसी के कांट्रैक्ट करके खेती करते हैं तो आपको इन्हें बेचने के लिए ज्यादा दिक्कत नहीं उठानी पड़ेगी। कई कंपनियां तुलसी के पौधे लगाने के लिए सीधे-सीधे जिम्मेदारी देती हैं और पैसा भी एडवांस में मिलता है। फसल तैयार होने के बाद आपको सीधे पैसा मिलता है। आयुर्वेदिक उत्पाद बनाने वाली नामी कंपनी से भी आप संपर्क कर सकते हैं। चाहे तो आप मंडी में या फिर एजेंट के जरिए भी पौधों को बेच सकते हैं। इसके लिए फसल तैयार होने से पहले लोगों से संपर्क करना जरूरी है। ये याद रहे कि तुलसी के पौधों का अर्क ज्यादा कंपनी उपयोग करती हैं इसलिए उनके लिए पत्तियों का महत्व है। ऐसे में उसकी कटाई में इसका ध्यान रखें और ज्यादा फूल न आने दें। तुलसी कई प्रकार की आती है। पहले इसकी भी जानकारी कर लें।
GB Singh