BBD छात्र प्रशांत सिंह की हत्या के आरोपी ने दिया पुलिस को चकमागोमतीनगर के अलकनंदा अपार्टमेंट में 20 फरवरी को चाकुओ से गोदकर BBD छात्र प्रशांत सिंह की हत्या का मामला हुआ है। इसमें हत्यारोपी अर्पण शुक्ला ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर किया है।
हत्यारोपी ने लखीमपुर खीरी के जिला न्यायालय में किया आत्मसमर्पण किया।
हत्या की वारदात का CCTV फुटेज भी आया सामने था
गोमतीनगर पुलिस हत्यारोपी को तलाशने की बात कहती रही और उधर खुद आरोपी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर किसी और मामले में जेल चला गया
इस तरह हत्यारोपी अर्पण शुक्ला की गिरफ्तारी टली।
![](https://tosnews.com/wp-content/uploads/2020/02/murder-660x330.jpg)