BBL: पीटरसन की आतिशी पारी की बदौलत मेलबर्न स्टार्स ने खोला जीत का खाता

BBL: पीटरसन की आतिशी पारी की बदौलत मेलबर्न स्टार्स ने खोला जीत का खाता

ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग (बीबीएल) टी-20 टूर्नामेंट में इंग्लैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन ने अपने बल्लेबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलते हुए केविन पीटरसन ने महज 46 गेंद में 5 छक्के और 4 चोके ती मदद से 74 रन बनाकर विपक्षी टीम मेलबर्न रेनीगेड्स को 23  रन से करारी मात दी।BBL: पीटरसन की आतिशी पारी की बदौलत मेलबर्न स्टार्स ने खोला जीत का खाता

इन 11 खिलाड़ियों के सहारे दक्षिण अफ्रीका से हिसाब चुकता करेंगी विराट सेना…

केविन पीटरसन ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 5 छक्के और 4 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 160.87 रहा। वैसे बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने के साथ-साथ पीटरसन ने कवर्स पर जबर्दस्त कैच भी लपका, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। केविन पीटरसन की इस पारी के दम पर मेलबर्न स्टार्स ने बीबीएल के इस सीजन में पहली जीत दर्ज की। पिछले 5 मैचों में मेलबर्न स्टार्स को हार मिली थी लेकिन अपने छठे मैच में उसने रेनीगेड्स को 23 रनों से हरा दिया। 

मेलबर्न स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 167 रन बनाए। मेलबर्न स्टार्स की ओर से पीटरसन के अलावा पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 41 रनों की अहम पारी खेली। पीटरसन और हैंड्सकॉम्ब के बीच दूसरे विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी हुई। 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न रेनीगेड्स की टीम लक्ष्य के मुताबिक ठीक से खेल नहीं पाई और 144 रन ही बना पाई।

मेलबर्न रेनीगेड्स की तरफ से मार्कस हैरिस, टिम ल्यूडमैन और मैथ्यू शॉर्ट का विकेट पहले 6 ओवर में ही चला गया। टॉम कूपर भी 19 गेंद में 19 रन बना सके। कप्तान ड्वेन ब्रावो और मोहम्मद नबी ने कुछ तेज पारी खेलने की कोशिश की, लेकिन वो टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में नाकामयाब रहे। ब्रावो ने 18 गेंद में 26 और नबी ने 17 गेंदों में 23 रन बनाए। मेलबर्न स्टार्स की ओर से जैक्सन कोलमैन ने 3, डेनियल वॉरेल और कप्तान जॉन हेस्टिंग्स ने 2-2 विकेट लिए।

बहरहाल, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने अभी हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है, लेकिन उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखकर ऐसा लग नहीं रहा कि उन्हें अभी संन्यास लेने की जरूरत है। 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com