भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने सोमवार को कहा है कि वे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ की बहुत ही आभारी हैं कि बोर्ड ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए उनके नाम की सिफारिश की है। 24 साल की स्पिनर ने लगातार सपोर्ट के लिए टीम के कोच और मेंटॉर्स का भी धन्यवाद किया है और कहा है कि भविष्य में भी वह अपनी इस परफॉर्मेंस को जारी रखेंगी।
दीप्ति शर्मा ने ट्वीट किया है, “अर्जुन पुरस्कार के लिए BCCI द्वारा नामित होने के लिए मैं बहुत आभारी हूं। यात्रा के माध्यम से मेरा समर्थन करने के लिए मेरे सभी कोचों, मेंटॉर और टीम को धन्यवाद देना चाहूंगी। मैं भविष्य में अपना सर्वश्रेष्ठ देती रहूंगी।”
ऑलराउंडर के रूप में भारतीय महिला टीम में खेलने वालीं दीप्ति शर्मा भारत के लिए महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने वाली पहली खिलाड़ी हैं। इतना ही नहीं, दीप्ति शर्मा ने वुमेंस वनडे इंटरनेशनल मैच यानी WODI में 6 विकेट चटकाए हैं। इस तरह वह भारत की पहली स्पिनर हैं, जिनको वनडे मैच में 6 विकेट मिले हैं।
दीप्ति इसी साल ऑस्ट्रेलिया में हुए महिला टी 20 विश्व कप में भारत के लिए काफी किफायती थीं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टूर्नामेंट के आगाज मैच में उन्होंने चार ओवरों में सिर्फ 17 रन दिए थे। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ मैच में, उन्होंने 16 रन देकर एक विकेट चटकाकर असाधारण प्रदर्शन किया था। बीसीसीआइ ने ईशांत शर्मा और शिखर धवन को भी अर्जुन अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया है। वहीं, भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने राजीव गांधी खेल रत्न के लिए नामित किया है।
I'm extremely grateful to be nominated by the @BCCI for the Arjuna award.
Would like to thank all my coaches, mentors and the team for supporting me through the journey. Will keep giving my best! pic.twitter.com/V8I9ieqoMk
— Deepti Sharma (@Deepti_Sharma06) June 1, 2020