ICC के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ने सोमवार को BCCI से संस्था की लंबे समय से की जा रही मांगों पर ध्यान देने का अनुरोध करते हुए कहा कि उम्रदराज पूर्व खिलाड़ी हमेशा के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं.
मल्होत्रा पर ICA निदेशकों ने इलज़ाम लगाया था कि वह उनसे सलाह मशविरा किए बिना सार्वजनिक बयान देते हैं और खिलाड़ियों की संस्था से जुड़े अहम् विषयों पर BCCI से बात करते हैं. ICA ने जो मांगे BCCI के सामने रखी हैं उनमें 25 से कम प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले पूर्व क्रिकेटरों के लिए पेंशन, पूर्व क्रिकेटरों की विधवाओं के लिए पेंशन, चिकित्सा बीमा 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करना तथा मनोज प्रभाकर को हितकारी निधि का पैसा सौंपना भी सम्मलित है.
प्रभाकर पर मैच फिक्सिंग के लिए लगाई गई रोक 2005 में खत्म हो गया थी. मल्होत्रा ने कहा कि अब समय आ गया है जबकि BCCI को उनकी मांगों पर गौर किया जाना चाहिए. मल्होत्रा का कहना है कि , ‘लगभग 10 महीने (सौरव गांगुली की अगुआई वाले BCCI के पदभार संभालने के बाद) हो गए, लेकिन पूर्व खिलाड़ियों के लिए कुछ नहीं किया गया. ICA का गठन पूर्व क्रिकेटरों के कल्याण के लिए किया गया है तथा इनमें से कई 70 साल के हो गए हैं. वे हमेशा प्रतीक्षा नहीं कर सकते. मैं बीसीसीआइ से फिर से मांगों पर गौर करने का आग्रह कर रहा हूं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features