भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में पिछले एक साल से काफी फेरबदल देखने को मिल रहे हैं। बोर्ड की अभी सपोर्ट स्टाफ की खोज पर संशय के बादल ख़त्म नहीं हुए कि इससे पहले ही उसने टीम मैनेजर के रूप में नई नौकरी निकाली है। टीम इंडिया में सपोर्ट स्टाफ को लेकर वैसे ही काफी उठा-पटक चल रही है और ऐसे में बोर्ड के नए जॉब निकालने से ऐसा माना जा रहा है कि कोई नया ट्विस्ट तो नहीं आने वाला है।महिला वर्ल्ड कप: सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, न्यूजीलैंड को 186 रन से हराया…
बहरहाल, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को भारतीय टीम के मैनेजर पद के लिए आवेदन मंगवाए हैं। आवेदन डालने की अंतिम तारीख 21 जुलाई रखी गई है। याद हो कि बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने हाल ही में रवि शास्त्री को भारतीय टीम का हेड कोच चुना है।
मगर उन्होंने सपोर्ट स्टाफ के रूप में जहीर खान और राहुल द्रविड़ को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी। हालांकि, सीओए के हस्तक्षेप के बाद द्रविड़-जहीर की नियुक्ति को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।
बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर टीम मैनेजर के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसमें लिखा है, ‘बीसीसीआई भारतीय सीनियर पुरुष टीम के मैनेजर पद के लिए आवेदन जारी कर रही है। इस पद के लिए रुचि रखने वाले उम्मीदवार अपना आवेदन दे सकते हैं।’
बताया गया है कि टीम मैनेजर का कार्यकाल कम से कम एक साल का होगा। बोर्ड ने टीम मैनेजर पद के लिए जो जरूरी शर्ते रखी हैं, उनमें एक अच्छे स्तर पर क्रिकेट खेलना, जैसे डोमेस्टिक या फिर इंटरनेशनल स्तर शामिल है। बोर्ड साथ ही चाहता है कि उम्मीदवार की उम्र 60 साल से कम हो, ताकि वह व्यस्त कार्यक्रम के साथ तालमेल बैठा सके।
बयान में यह भी बताया गया है, ‘बीसीसीआई से संबद्ध राज्यों की टीम के मैनेजर रहे, राष्ट्रीय टीम के मैनेजर रहे, डोमेस्टिक या इंटरनेशनल क्रिकेट खेला हो, किसी भी सरकारी या गैरसरकारी संस्था में 10 साल का अनुभव रखने वाले शख्स को प्राथमिकता दी जाएगी।’