BCCI पर भड़के पूर्व क्रिकेटर मदनलाल, कहा- सेलेक्टर्स का काम है बेस्ट टीम चुनना

BCCI पर भड़के पूर्व क्रिकेटर मदनलाल, कहा- सेलेक्टर्स का काम है बेस्ट टीम चुनना

पूर्व क्रिकेटर मदनलाल ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा भारतीय पुरुष व महिला क्रिकेट टीम के सेलेक्टर्स को 15-15 लाख रुपए इनाम देने के फैसले पर अपनी निराशा जाहिर की है। 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे मदनलाल ने बीसीसीआई को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सेलेक्टर्स का काम ही बेस्ट टीम चुनना होता है। उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा बेस्ट टीम चुनने के लिए सेलेक्टर्स को इनाम देना हैरानीभरा फैसला लगा।BCCI पर भड़के पूर्व क्रिकेटर मदनलाल, कहा- सेलेक्टर्स का काम है बेस्ट टीम चुननाश्रीसंत को BCCI ने दिया बड़ा झटका, केरल हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ होगी कार्यवाही…

मदनलाल ने ट्वीट करके अपना गुस्सा व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘यह पढ़कर हैरानी हुई कि सेलेक्टर्स को सर्वश्रेष्ठ टीम चुनने के लिए 15 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। सेलेक्टर्स का काम ही बेस्ट टीम चुनना होता है न कि खराब टीम चयन करना।’

बीसीसीआई ने भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम के सेलेक्टर्स को इनाम के तौर पर 15-15 लाख रुपये देने की घोषणा की है। दोनों टीमों के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासकों की समिति (सीओए) और बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों ने बैठक में यह फैसला लिया।

विराट कोहली की कप्तानी में पिछले दो सालों में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया लगातार 8 टेस्ट सीरीज जीत चुकी है और वो टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर है। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल तक भी पहुंची थी, जहां उसे पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। वहीं महिला क्रिकेट टीम ने भी अपने प्रदर्शन से सभी को खुश किया है। पिछले महीने इंग्लैंड में हुए आईसीसी वर्ल्ड कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल तक पहुंची थी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com