बीसीसीआई को होगा पांच हजार करोड़ रुपए का लाभ, पढ़े पूरी खबर

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 2022 संस्करण में दो नई टीम भी हिस्सा लेंगी। इससे भारतीय क्रिकेट बोर्ड को कम से कम 5000 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई होगी। आईपीएल (IPL) वर्तमान में आठ टीमों का टूर्नामेंट है। अगले संस्करण से 10 टीमों द्वारा खेला जाएगा। हाल ही में गवर्निंग काउंसिस की बैठक में इसकी नीलामी प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया है। बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र ने कहा कि कोई भी कंपनी 75 करोड़ देकर बोली दस्तावेज खरीद सकती है। पहले शीर्ष अधिकारी दो नई टीमों के लिए आधार मूल्य 1700 करोड़ रुपए रखने के बारे में विचार कर रहे थे। हालांकि अब आधार मूल्य 2000 करोड़ रुपए रखने का फैसला किया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग के वित्तीय पक्ष को देखने वाले सूत्र ने कहा कि बीसीसीआई को कम से कम पांच हजार करोड़ रुपए का लाभ होगा। अगर बोली योजना के अनुसार होती है, क्योंकि कई बड़े व्यापारिक समूह ने बोली प्रक्रिया में रुचि दिखाई है।

उन्होंने कहा कि बीसीसीआई कम से कम 5000 करोड़ रुपए की उम्मीद कर रहा है। अगले सीजन में आईपीएल में 74 मैच होंगे। यह सभी के लिए फायदे का सौदा है। 3000 करोड़ रुपए के सालाना टर्नओवर वाली कंपनियों को ही टीमों के ल्ए बोली लगाने की अनुमति होगी। वहीं क्रिकेट बोर्ड कंपनियों के समूह को भी टीम खरीदने के लिए अनुमति देने की प्लानिंग कर रही है। सूत्र ने कहा कि तीन से अधिक कंपनियों को समूह बनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, लेकिन अगर तीन व्यवसाय एक साथ आते हैं और एक टीम के लिए संयुक्त रूप से बोली लगाना चाहते हैं। ऐसा करने के लिए उनका स्वागत है।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com