रवि शास्त्री को पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है। अगर द्रविड़ सलाहकार के रूप में टीम इंडिया से जुड़ते हैं तो हेड कोच शास्त्री को इसमें कोई आपत्ति नहीं है। शास्त्री ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, ‘मैं इस मामले में बहुत स्पष्ट हूं। राहुल टीम को बहुत फायदे पहुंचा सकते हैं और हम सभी इससे वाकिफ है। अगर वो फैसला करके बीसीसीआई को बताते हैं कि किस प्रकार अपना समय निकालेंगे तो मैं पूरी तरह तैयार हूं।’IPL में चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी की तुलना विमान हादसे से करके विवादों में घिरे रविचंद्रन अश्विन…
क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने गेंदबाजी सलाहकार के रूप में जहीर को चुना था। इस बारे में शास्त्री ने कहा कि अगर बीसीसीआई की जरूरतों के मुताबिक जहीर उपलब्ध रहे तो उन्हें समय पर आमंत्रित किया जा सकता है। कोच से स्पष्ट किया कि वो किसी व्यक्ति का अनादर नहीं करते और वो लोग आखिरकार भारतीय टीम को फायदा पहुंचाने के लिए ही काम करेंगे। शास्त्री ने कहा, ‘मैंने गंभीर रूप से सोचा। अभी दो साल का समय है और ऐसे में सलाहकारों की समय-समय पर बहुत जरुरत होगी ताकि जरुरत के मुताबिक योजना बन सके। इसे देखते हुए सलाहकारों को समय-समय पर आमंत्रित करने के लिए काफी योजना की जरुरत होगी।’
एक रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि शास्त्री की योजना सचिन तेंदुलकर, जेसन गिलेस्पी और जोंटी रोड्स को जरुरत के मुताबिक सलाहकार के तौर पर आमंत्रित करने की है। बहरहाल, राहुल द्रविड़ टीम इंडिया में किसी भी भूमिका को निभाने के लिए योग्य हैं क्योंकि हितों के टकराव के कारण उन्होंने आईपीएल की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स का साथ छोड़ दिया है।