बॉलीवुड के एक्शन, कॉमेडी और सीरियल रोल के या फिर कहें मल्टी टैलेंड एक्टर संजय दत्त आज 58 साल के हो गए हैं. इस मौके को खास बनाने के लिए उनकी वाइफ मान्यता ने एक प्यारी सी फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है.

मान्यता ने अपनी और संजय की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि संजय का उनकी लाइफ में होना बहुत खास है और वह उनके लिए किसी दुआ से कम नहीं हैं. फोटो में मान्यता बेहद ग्लैमरस और संजय काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं.
#Photos: इस महिला सैनिक को देख लोग समझ रहे है मॉडल, अगर देखनी है तस्वीरे तो पहले बंद कर लीजिये दरवाजा
संजय दत्त पर बन रही बायोपिक की शूटिंग शुरू, देखें रणबीर का पहला लुक
पिछले दिनों 22 जुलाई को संजय दत्त की वाइफ मान्यता दत्त 38 साल की हो गई. इस मौके को उन्होंने अपने परिवार के साथ मनाया. मान्यता ने अपने जन्मदिन पर बेटे के साथ बड़ा ही क्यूट डांस भी किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
मान्यता ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपने जन्मदिन की फोटो और वीडियो शेयर किए थे जिन्हें उनके फैंस ने काफी पसंद भी किया है. इस मौके पर मान्यता ने परिवार के साथ खूब मस्ती की और बेटे के साथ उनके डांस का ये वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
मान्यता और उनका बेटा शहरान लूइस फोंसी के मशहूर गाने डेस्पासितो पर साथ में ताल से ताल मिलाते नजर आए. इसी के साथ मान्यता अपने पति संजय दत्त के साथ भी डांस करती नजर आईं. मान्यता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
बता दें कि मान्यता पिछले दिनों हॉलीडे के लिए यूरोप ट्रिप पर थीं और उनकी बिकिनी फोटो काफी वायरल हुई थीं. पिछले दिनों मान्यता, संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त के साथ न्यूयॉर्क में नजर आई थीं और वहां उन्होंने त्रिशाला के साथ क्वालिटी टाइम बिताया.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features