हॉलीवुड की बहुत ही सेक्सी मॉडल और एक्ट्रेस गिगी हदीद आज अपना 23वां जन्मदिन मना रही हैं. गिगी का जन्म 23, 1995 को हुआ था और आज उनके जन्मदिन पर हम आपके लिए उनकी कई तस्वीरें लेकर आए है. आप सभी को बता दें कि गिगी ने अपने करियर कि शुरुआत मॉडलिंग से कि थी और उन्होंने Top 50 Models के बीस साल 2013 में ही अपनी जगह बना ली थी.
आज गिगी टॉप मॉडल्स में से एक है. गिगी एक अमेरिकन मॉडल है और इन्होने कई ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की है. गिगी की बहन बेला हदीद भी बहुत ही हॉट और सेक्सी है और साथ ही उनका एक भाई भी है जिसका नाम Anwar Hadid है. गिगी IMG Models में शामिल है और इन्हे आप सभी ने कई मैगजीन्स के कवर पर देखा ही होगा.
इन्होने कई टीवी सीरीज और मूवीज में भी काम किया है साथ ही इन्हे आप सभी ने कई म्यूजिक वीडियोस में भी देखा ही होगा. गिगी कई समय से सिंगर जेन मालिक के साथ रिलेशन में रही और अभी कुछ समय पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया. अब गिगी सिंगल हो चुकी है.
गिगी ने अपने मॉडलिंग करियर में कई अवार्ड्स अपने नाम किए है. फिलहाल गिगी को हमारी तरफ से जन्मदिन की बधाइयां.