करीब दो दशकों तक टीम इंडिया की ‘दीवार’ कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने न सिर्फ अपने कलात्मक खेल से फैंस का दिल जीता, बल्कि मैदान से बाहर अपने सादगी भरे मिजाज से भी फैंस को दीवाना बनाया। वर्ल्ड क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर को बेशक भगवान का दर्जा दिया जाता हो, लेकिन क्रिकेट के दिग्गज किसी भी मायने में राहुल को सचिन से कम नहीं आंकते। अगर सचिन स्ट्रेट ड्राइव लगाने में माहिर हैं तो राहुल जैसा स्क्वेयर कट शायद ही दुनिया का कोई बल्लेबाज खेल सके। राहुल द्रविड़ के 45वें जन्मदिन पर उनसे जुड़ी जुड़ी कुछ खास बातों पर एक नजर डालते हैं।
1. राहुल द्रविड़ के पिता शरद द्रविड़ एक जैम के फैक्ट्री में काम किया करते थे। इसी वजह से बचपन में ही उनका निकनेम ‘जैमी’ पड़ गया था। करियर के शुरुआती दिनों में राहुल ने किसान जैम के विज्ञापन में भी काम किया था।
2. राहुल द्रविड़ एकमात्र ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिनके नाम लगातार चार टेस्ट में सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। साल 2002 में उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर लगातार तीन टेस्ट मैचों में क्रमश: 115, 148 और 217 रनों की पारी खेली। इसके बाद उन्होंने अगला टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला और शतक जमाया।
3.साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए आईसीसी ने 2004 में आईसीसी अवॉर्ड्स की शुरुआत की थी। गौर करने वाली बात यह है कि इसके पहले ही आयोजन पर राहलु द्रविड़ को ‘आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर’ और ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
4. राहुल को सिर्फ एक टेस्ट क्रिकेट मानने वाली लोगों को बता दें कि आईपीएल में उन्होंने 109 मैचों में 2586 रन बनाए हैं, जिसमें 311 चौके और 34 छक्के भी शामिल हैं।
5. 1999 में इग्लैंड में खेले गए विश्वकप में राहुल टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर थे। इस विश्वकप में राहुल ने सबसे ज्यादा 461 रन बनकर अपने उन आलोचकों की जुबान पर ताला लगा दिया था, जो उन्हें महज एक टेस्ट क्रिकेटर का तमगा दे रहे थे।
6. साल 2004-05 में हुए एक सर्वे के मुताबिक राहुल द्रविड़ को देश का सबसे सेक्सी खिलाड़ी माना गया था। यह सम्मान उन्होंने उस समय युवा खिलाड़ी रहे युवराज सिंह और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को पछाड़कर हासिल किया था।
7. द्रविड़ दुनिया के अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जो एक ही मैच में अपना डेब्यू और रिटायरमेंट ले चुके हैं। दरअसल 2011 में राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच में अपना डेब्यू किया था और इसी मैच से उन्होंने इस फॉर्मेट से विदाई ले ली थी।
8. क्रिकेट में आने से पहले राहुल द्रविड़ हॉकी में भी अपने हाथ आजमा चुके हैं। बहुत कम लोग यह बात जानते हैं कि वह एक बेहतरीन हॉकी खिलाड़ी भी रहे। स्कूल के समय में राहुल कर्नाटक की जूनियर स्टेट टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।
9. राहुल द्रविड़ के निकनेम से प्रेरित होकर बैंगलोर में हर साल ‘जैमी कप’ नाम के टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। इस टूर्नामेंट में ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ बनने वाले खिलाड़ी को लिटिल जैमी कहकर बुलाया जाता है।
10. एमटीवी के पॉपुलर प्रैंक शो ‘एमटीवी बकरा’ के तहत एक बार राहुल द्रविड़ को अंजान लड़की से प्रपोज करवाया गया था। लेकिन इस शो की खुराफात द्रविड़ की सादगी पर भारी न पड़ सकी। लड़की के प्रपोज के बाद द्रविड़ ने उस लड़की को बड़े स्नेह से समझाया और उसे पढ़-लिखकर जीवन में कुछ बनने की सलाह दी।