दीपिका को डीजल के साथ घूमते देख पहुंच गए उनके पास रणवीर सिंह
परवीन को महसूस हुआ कि समय तेजी से बीत रहा है। इसलिए सतर्कता बरतते हुए उन्होंने शादी से पहले ही एग्स फ्रीज करवा लिए ताकि मां बनने में कोई कॉम्प्लिकेशन न आए।
एक लाख रुपए में बिक साऊथ की इस फिल्म का टिकट, जाने नाम
इस बात को लेकर बेटी पूजा बेदी ने गुस्सा भी जताया था। आपको बता दें कि जब कबीर ने परवीन से शादी की थी तो उन्होंने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की थी और परवीन को डायन तक कहा था।
उन्होंने ट्वीट किया था कि सभी सुखद कहानी में एक डायन या सौतेली मां होती है मेरी में भी आ गई। बताया जाता है कि पूजा हमेशा से ही अपनी इस सौतेली मां से नफरत करती रही हैं। इतना ही नहीं एक बार तो उन्होंने परवीन की वजह से पापा कबीर को घर से भी निकाल दिया था।