कभी चने बेचकर गुजारा करते थे धर्मेंद्र और फिर शुरू हुआ आम इंसान से सुपर स्टार बनने का सफर, जो काफी रोचक रहा। पढ़ें ‘ही-मैन’ की जिंदगी के 16 अनकहे राज।
एकता कपूर का बड़ा धमाका, मौनी राय को OUT कर ढूंढी नई ‘नागिन’…
धर्मेंद्र आज 81 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 8 दिसम्बर 1935 को पंजाब के फागवाड़ा में हुआ था। उनका पूरा नाम धरम सिंह देयोल है। धर्मेन्द्र की पढ़ाई फगवाड़ा के आर्य हाई स्कूल एवं रामगढ़िया स्कूल में हुई। वे सिर्फ मैट्रिक तक की पढ़ाई कर पाए थे।
असल में धर्मेन्द्र का पैतृक गांव जिला लुधिआना का साहनेवाल है। फगवाड़ा उनकी बुआ का शहर है, जिनका बेटा वीरेंदर पंजाबी फिल्मों का सुपर स्टार और प्रोड्यूसर डायरेक्टर था। आतंक के दौर में लुधिआना में ही फिल्म जट ते ममीन की शूटिंग के दौरान आतंकियों ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी थी।
उनकी पहली शादी तब हो गई थी, जब वो केवल 19 साल के थे। धर्मेंद्र ने अपनी दोनों पत्नियों को बनाए रखा है। उनकी दूसरी शादी बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी के साथ हुई। हेमा मालिनी से शादी करने के लिए धर्मेन्द्र ने इस्लाम धर्म अपना लिया।