क्या कहता है वास्तु
जानकारी के मुताबिक, बेडरूम का वास्तु दोष का हल निकालना बहुत आवश्यक है। अगर वास्तुदोष हुआ तो घर में पति और पत्नी में तनाव होगा और संबंध मधुर नहीं होंगे। जिससे घर में क्लेष रहेगा। सुख और समृद्धि में भी यह बाधक रहती है। अगर बेडरूम सही दिशा में हो तो प्रेम संबंध अच्छे रहेंगे। इससे आपके काम में भी अड़चन नहीं आएगी। वास्तु की मानें तो मास्टर शयनकक्ष आपके दक्षिण और पश्चिम में होना अच्छा माना जाता है। बेडरूम में पूजा या मंदिर नहीं होना चाहिए। ऐसा कहा जाता है। आक्रामक जानवरों की तस्वीरें भी अच्छी न हो। दरवाजा भी ऐसा रखें कि बेड पर लेटे व्यक्ति को नजर आए।
ये भी करें
बेडरूम चौकोर आकार में रखें। दीवार पूर्वजों की तस्वीर बेडरूम में नहीं लगानी चाहिए। शीशा भी बेडरूम में न रखें अगर है तो उसे रात में ढक दें चादर से। बेडरूम का रंग हल्का हो तो अच्छी नींद आती है। ज्यादा गाढ़ा और तेज रंग ठीक नहीं। बिजली उकरण से जुड़ा सामान दक्षिण पूर्व में रखना ठीक होगा। सिरहाने पर दीवार घड़ी या फोटो न लगाएं। विवाहित लोगों का बेडरूम पूरब की दिशा में नहीं होना चाहिए। इसके कई प्रकार की दिक्कतें आती हैं। घर में बीच में मध्य भाग में बेडरूम नहीं होना चाहिए। यह गलत माना जाता है। बेटी का रूम दक्षिण पूरब के कोने में हो तो अच्छा रहेगा।
GB Singh