 
रिमोट कंट्रोल से चलते हैं फैन
वेबसाइट पर कई फैन आपको मिल जाएंगे जो दाम में काफी कम हैं। यह पांच स्टार रेटिंग के साथ मिलेंगे जिससे बिजली का बिल भी कम आएगा। यह काफी अच्छी गुणवत्ता के हैं। इनमें कई बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं। यह स्मार्टफैन आपको रिमोट कंट्रोल से चलाना होगा जिससे यह आपकी गर्मी दूर होगी। जैसे कैनडस लाइनेक्स सीलिंग फैन साढ़े छह रुपए में मिल जाता है। यह फ्लिपकार्ट में ढाई हजार रुपए तक में मिल जाएगा। इसके स्विंग ब्लेड 1200 एमएम के हैं और कुछ छूट भी बैंक की ओर से मिलती है।
और भी कई कंपनियां हैं
वेबसाइट पर आपको एटमबर्ग एफिको नाम की कंपनी का सीलिग फैन तीन हजार रुपए में मिल जाएगा। पहले इसका लांचिंग दाम साढ़े चार हजार रुपए के करीब था। यह काले रंग में है और देखने में भी काफी सुंदर है। इसमें भी पांच स्टार है। यह बिजली भी बचाता है। लांगवे क्रेटा सीलिंग फैन धूल को दूर करने की क्वालिटी के साथ आता है। यह पांच रेटिंग के साथ आता है और यह आपको 1729 रुपए में मिल सकता है। लांचिंग का दाम 3781 रुपए है। ओस्टन फैन में भी कई खूबी है। यह 3699 रुपए में मिलता है। यह बिजली की बचत करने में माहिर है। क्राम्पटन एनरजिअन सीलिंग पैन 2999 रुपए में आसानी से मिलता है। यह लांचिंग प्राइज 4705 रुपए में है।
GB Singh
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					