20 हजार रुपए में खरीदें लैपटाॅप, ये हैं बेस्ट आप्शन

लैपटॉप अब सिर्फ काम करने का साधन नहीं रह गया बल्कि यह आपका हमसफर और साथी भी है। जैसे स्मार्टफोन। अगर बाहर ऐसी जगह होंगे जहां लैपटॉप नहीं खोल सकते वहां फोन से काम चलता है और जहां आरम की जगह मिली नहीं वहां सीधे लैपटॉप खोलकर काम करना और इंटरनेट सर्फिंग करना और मजा देता है। इसलिए अब लोग डेस्कटॉप और उसके साथ सीपीयू, कीबोर्ड और माउस को नहीं बल्कि सीधे लैपटॉप को तरजीह देते हैं। इनकी जगह लैपटॉप खरीदना भी आसान है और उसका रखरखाव भी। बाजार में मौजूदा समय में काफी कीमती और कामचलाऊ दोनों तरह के लैपटॉप आ रहे हैं। इनकी कीमत भी एक लाख से ऊपर तक भी है। लेकिन हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे लैपटॉप जो 20 हजार रुपए में अच्छा काम करेंगे और आपका स्टाइल भी मेनटेन करेंगे। तो आइए एक नजर डालते हैं 20 हजार रुपए तक के लैपटॉप पर।

शंका मिटाएं और घूमे बाजार
जहां लोग आज एक से बढ़कर एक महंगे लैपटॉप खरीद रहे हैं वहीं 20 हजार रुपए कीमत वाला लैपटॉप सुनकर आप भी सोच रहे होंगे कि इससे क्या होने वाला है। लेकिन दरअसल यही शंका और थोड़ी असहजता है जिसे हटाकर आपको अपने मन और जेब की सोचनी है। लैपटॉप में कई प्रकार होते हैं। लेकिन जरूरी नहीं कि हर किसी को रेजरथिन लैपटॉप या फिर हाई पीसी गेम्स चलाने के लिए ही लैपटॉप चाहिए। आप 20 हजार रुपए के बेसिक लैपटॉप से भी आफिस के सारे कामकाज और स्काइप पर बातें, मूवी, टीवी और अन्य काम कर सकते हैं। पढ़ने वालों को भी साधारण लैपटॉप ही चाहिए होता है ताकि उनके कॉलेज असाइनमेंट हो जाएं या प्रोजेक्ट तैयार हो जाए। यही नहीं, जब कभी घर में अचानक से दो कामों के लिए दो लैपटॉप की जरूरत पड़ जाए तो बेसिक लैपटॉप भी जैसे किसी बड़ी चीज से कम नहीं होता है। यही नहीं आप फोटो और वीडियो एडिटिंग के लिए भी बेसिक लैपटॉप का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि कुछ कीमत पहले कम थी और ज्यादा बढ़ गई है। वहीं कुछ आॅनलाइन उपलब्ध भी नहीं है। कंपनी ने काफी चेंज किया है।

ये हैं कम कीमत वाले लैपटॉप

आइबॉल कॉम्पबुक नेटिजेन 4जी
आइबॉल के पिछले लैपटॉप की तुलना में काम्पबुक नेटिजेन काफी अच्छी जगह रखता है। यह लैपटॉप 4जी सिम स्लॉट के साथ आता है, ताकि आप हमेशा इंटरनेट से कनेक्ट रहें। इस कीमत में यह खूबी अच्छी है। ट्रैवल वालों को ये फीचर खासा पसंद आएगा। बैटरी लाइफ अच्छी है और काफी वर्कलोड भी संभालता है। इसमें फुल एचडी स्क्रीन का मजा है। 64जीबीके साथ स्टोरेज मिलेगा। इसमें इंटेल सेलेरन एन3350 प्रोसेसर है जो पुराना है। लुक वाइस ज्यादा मजा नहीं देगी। बॉडी प्लास्टिक है। यह 14, 990 रुपए में मिलेगा।

और भी हैं
इस दाम में लैपटॉप में विंडोज 10 प्रीइंस्टॉल होना जरूरी है तभी आपको कीमत का असली मजा मिलेगा। आप 20,000 रुपये से कम में इंटेल कोर आई3 या एएमडी रायजन सीपीयू की उम्मीद न करें तो बेहतर है। तो ये हैं और लैपटॉप।

असुस वीवोबुक एक्स540एमए
4 जीबी रैम और 500 जीबी हार्ड ड्राइव के साथ। आपको मॉडल में डीवीडी ड्राइव बैकअप के लिए है। यह लैपटॉप थोड़ा भारी है। कीमत 18,490 रुपए है।

असुस ई203एन
असूस का यह लैपटॉप 13,990 रुपये में है। इसमें पुराना इंटेल सेलेरोन एन3350 सीपीयू है। यह पतला और हल्का है। केवल 2जीबी डीडीआर3 रैम और 32 जीबी ईएमएमसी फ्लैश मेमोरी पर्याप्त नहीं है।

आइबॉल काम्बुक प्रीमियो वी2.0
यह 4 जीबी रैम के साथ है। यह लाइट है, साथ ही विंडोज 10 है। यह 18,791 रुपये में उपलब्ध है।

आइबुक काम्बुक मारवल6
इसकी कीमत 12,999 रुपये के आसपास है। फुलएचडी 14-इंच डिस्प्ले, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। सीपीयू बेसिक अच्छा है। इसकी बैटरी लाइफ भी अच्छी है।

20 हजार से थोड़ा ऊपर हैं ये लैपटॉप
एसर एस्पायर 3 (315-32)
आप जब बाजार में 20 हजार रुपए वाले लैपटॉप खोजने जाएंगे तो आपको एसर कंपनी का एस्पायर 3 (315-32) की अलग खूबी पता चलेगी। यह इतनी कीमत में अच्छा चलने वाला लैपटॉप है। यह काफी पतला होता है और पकड़ने में काफी आरामदायक है। प्लास्टिक की बॉडी आपको आकर्षित करेगी और कीबोर्ड पर हाथ अच्छे से चल रहे हैं। इसमें विंडोज 10 इंस्टाल मिलेगा। 4जीबी रैम और 1टीबी हार्ड ड्राइव से यह लैस है। बैटरी लाइफ अच्छी है। लेकिन इसे आप परफेक्ट नहीं कह सकते, क्योंकि कुछ कमियां भी  हैं जैसे स्पीकर व डिस्पले। यह 23,000 रुपए में है। यह भी पहले सस्ता था।

एचपी नोटबुक 15-बीएस589टीयू
एचपी नोटबुक 15-बीएस589टीयू की कीमत 23,244 रुपये के आसपास थी, बाद में कुछ बढ़ी भी। 4 जीबी रैम, 500 जीबी हार्ड ड्राइव। पहले कीमत काफी कम थी।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com