कोरोना के कारण पिछले कुछ समय से बाजार में नए स्मार्टफोन की एंट्री पर जैसे एक तरह का विराम लगा हुआ है। लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। न केवल पैसा खर्च करने वाले लोग बल्कि कम पैसे में अच्छा स्मार्टफोन चाहने वाले भी काफी मायूस हैं। लेकिन फिर भी हम आपको बताएंगे कि कौन से स्मार्टफोन आपके बजट में है जो आप खरीद सकते हैं। इस बार दस हजार रुपए के बजट में आपको कुछ ऐसे फोन के बारे में बताया जाएगा जिसको खरीदकर आपको फायदे का सौदा ही लगेगा। ये सारे फोन पिछले साल जारी किए गए हैं। हालांकि जीएसटी की नई बढ़ी हुई दर ने स्मार्टफोन की कीमतों को भी बढ़ाया है।
ये हैं फोन
रियलमी सी3 7,999 रुपए
रियलमी नार्ज़ो 10ए 8,499 रुपए
रेडमी 8 9,499 रुपए
रियलमी 5 9,999 रुपए
वीवो यू10 9,990 रुपए
रियलमी यू1 8,499 रुपए
सैमसंग गैलेक्सी एम30 10,035 रुपए
रियलमी सी3 और रियलमी नाजरो 10ए
रियलमी सी3 (रिव्यू) 8,000 रुपए से कम है, लेकिन यह दस हजार रुपए के फोन को कड़ी टक्कर देता है। इसमें मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर, 5000 एमएएच की बैटरी और 6.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। इसमें एक डेप्थ सेंसर के साथ एक 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है और माइक्रो–यूएसबी पोर्ट है। फोन 32 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम के साथ है लेकिन साथ ही 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज चुन सकते हैं।
नार्जो 10ए स्मार्टफोन वास्तव में रियलमी सी3 के समान है। इसके पीछे एक फिंगरप्रिंट सेंसर है और पीछे की तरफ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी मिलता है। नाजरो 10ए की कीमत मात्र 500 रुपये अधिक है।
रेडमी 8 पहले 8,000 रुपये से कम में मिलने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट का हिस्सा था। रेडमी 7 के अपग्रेड के तौर पर उतारे गए 8 की बिल्ड क्वालिटी अच्छी है। डिजाइन भी खूबसूरत है और इसमें यूएसबी टाइप–सी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। रेडमी 8 में एचडी+ स्क्रीन है। इस फोन पर गेम तो खेल पाएंगे। लेकिन ज्यादा पावरफुल ग्राफिक्स वाले गेम में मजा नहीं आएगा। फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ 9,499 रुपये में है।
वीवो यू10 भी नया फोन नहीं है, लेकिन इसके फीचर्स और अच्छी बातों पर गौर किया जाए तो यह 10,000 रुपये से कम कीमत के बेस्ट स्मार्टफोन में है। इसमें आपको स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, 5000ेअँ की बैटरी और तीन रियर कैमरे मिलते हैं। यह फोन एंड्रॉयड 9 चलाता है। स्मार्टफोन 6.35 इंच के डिस्प्ले के साथ है। इसकी बैटरी लाइफ बहुत अच्छी है। कैमरे ज्यादा अच्छे नहीं।
रियलमी यू1 काफी सस्ता हो गया है। फोन पुराना जरूर है लेकिन काम करता है। डिवाइस का तरीका ध्यान खींचने वाला है। फुल–एचडी+ डिस्प्ले इस कीमत में मिलना आसान नहीं है। इसमें डुअल कैमरा है और दिन की रोशनी में ठीक–ठाक तस्वीरें लेता है। कम रोशनी में यह निराश करेगा। इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज या 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 10,000 रुपये के अंदर ले सकते हैं। इसका टॉप वेरिएंट, जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज का है उसकी कीमत 10,499 रुपये है।
सैमसंग गैलेक्सी एम30 एक साल पुराना कह सकते हैं लेकिन कीमत कम होने से यह फोन 10,000 रुपये वाले स्मार्टफोन में शाामिल हो गया है। इसमें फुल–एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, जो इस कीमत पर आसानी से नहीं मिलेगा। प्लाास्टिक से बनाया गया है लेकिन बॉडी मजबूत है।
सैमसंग गैलेक्सी एम30 में एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर का है जिसमें 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज है। फोन की बैटरी निराश करेगी और चार्जिंग स्पीड भी बेहद ही धीमी है। इस्तेमाल में आसान है। शुरूआती कीमत 10,000 रुपये से कम है।
GB Singh