कार खरीदने के लिए हमेशा नई मॉडल की ओर देखना सभी को पसंद है। लोग चाहते हैं कि उनकी कार का सपना पूरा हो और वे नई कार खरीदें। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो लोग नई की जगह सेकेंड हैंड कार को खरीदना प्रिफर करते हैं। उनके लिए यह देखना अच्छा होता है कि गाड़ी की स्थिति सही हो और वो माइलेज अच्छा दे रही हो। लेकिन पुरानी कार खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। इससे आप गाड़ी को सही तरह से खरीद सकेंगे। आइए जानते हैं।
पुरानी कार खरीदकर फायदा या नुकसान
अगर एक व्यक्ति जो अपने काम को मेहनत से कर रहा है तो उसे पहले अपना घर बनाना होता है और फिर गाड़ी लेनी होती है। लेकिन दोनों ही कामों में सबसे ज्यादा पैसा खर्च होता है। ऐसे में पुरानी कार लेकर भी अपना शौक पूरा किया जा सकता है। यह नई कार के मुकाबले काफी कम दाम में आपको मिल सकता है। इसके फायदे आपको ज्यादा मिलेंगे और नुकसान कम दिखेंगे। अगर आप एहतियात बरतते हैं तो नुकसान होगा भी नहीं। आप ईएमआई से बचेंगे और आपको लोन नहीं लेना होगा। यानी जो कार 14 लाख लाख की है वो आपको कम से कम में पांच से सात लाख रुपए तक में मिल सकती है, उसकी कंडीशन के अनुसार। अगर कोई 10 लाख की कार है तो आप चार से पांच लाख रुपए लोन लेने से अच्छा है कि पुरानी कार चार से पांच लाख रुपए में ले लें।
क्या रखें ध्यान
गाड़ी खरीदते समय कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी होता है। खासकर सेकेंड हैंड गाड़ी खरीदते समय। आप अपनी गाड़ी की पूरी जानकारी जुटा लें। जिससे ले रहे हैं उसके बारे में पता कर लें। आनलाइन गाड़ी के नंबर से आप गाड़ी के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं। हालांकि पुरानी गाड़ी लेने में आपको मेंटेनेंस पर भी खर्च करना पड़ता है, इसलिए उसे खरीदते समय बेचने वाले इसे इसके बारे में भी जानकारी ले लें, वरना आपको 50 हजार से एक लाख रुपए तक अतिरिक्त खर्च करना पड़ सकता है। गाड़ी का माइलेज भी जरूर जांचना चाहिए ताकि यह पता चले कि गाड़ी सही कंडीशन में है। गाड़ी के सारे दस्तावेज और कागजों को अच्छी तरह जांच जरूर लें।
GB Singh