Big Accident: खदान दुर्घटना में 13 खनिकों की मौत, 10 घायल!

चेक गणराज्य: चेक गणराज्य के पूर्वी हिस्से में एक खदान में मीथेन गैस के दहन से 13 खनिकों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ओकेडी खनन कंपनी के प्रवक्ता इवो सेलेचोवस्की ने बताया कि कुल 13 खनिकों की मौत हुई है। इनमें 11 खनिक पोलैंड के और चेक गणराज्य के दो खनिक है।


दुर्घटना गुरुवार दोपहर कार्विना शहर में सीएसएम खदान में हुई। यह खदान पूर्वी प्राग से करीब 300 किलोमीटर की दूरी पर है। बात दें ऐसा ही एक हादसा चीन के चानदोंग प्रांत में 20 अक्टूबर को हुआ था। वहां रात को एक कोयला खदान में हुए भीषण विस्फोट में दो मजदूरों की मौत हो गई थी। साथ ही 20 अन्य मजदूर खदान में फंस गए थे।

सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया था कि यह कोयला खदान युनचेंग काउंटी में है। विस्फोट के बाद 22 कर्मी बाहर नहीं निकल पाये थे। इस कोयला खदान की मालिकाना हक की कंपनी चानदोंग एनर्जी ग्रुप कंपनी लिमिटेड के विशेषज्ञ झाई मिंगहुआ ने बताया कि घटना के समय खदान में 334 लोग काम कर रहे थेण् इनमें से 312 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com