गुजरात: गुजरात के अमरेली राजुला में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। अमरेली राजुला में भावनगर.सोमनाथ राजमार्ग जा रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पुल से गिर गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत और 24 लोग घायल हुए हैं। हादसा शुक्रवार देर रात हुआ।
बताया जा रहा है कि मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ भी सकता है। हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से कुछ ही हालत गंभीर बनी हुई है। इससे पहले मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य चलाया और हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान कर रही है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि पहले की तुलना में अब सड़क दुर्घटनाएं ज्यादा जानलेवा साबित हो रही है। ट्रैफिक इतना अधिक बढ़ गया है कि इसकी वजह से देश में रोजाना लगभग 400 लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाते हैं।