बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में गंगा नदी में नाव समेत 27 लोग बह गए। बताया जा रहा है कि सात लोगों को बचा लिया गया है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। इस दौरान गोताखोरों ने खोजकर एक महिला का शव निकाला।
बिजनौर के ग्राम देबलगढ़ में शुक्रवार दोपहर एक नाव में सवार 27 लोग बह गए। सूचना मिलते ही अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सात लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। बड़ी तादाद में गांववासी मौके पर मौजूद हैं बचाव कार्य अभी जारी है। वहीं लापता लोगों की खोज की जा रही है
। नाव में 32 महिला व पुरुष सवार थे। करीब 15 लोग घास की गठ्ठियों को पकड़कर उनके सहारे तैरकर रावली के पास निकल आए। इनमें से 8 को जिला अस्पताल भेजा गया है। नाव में महिलाओ की संख्या ज्यादा थी। डूबे हुए अन्य करीब 17 लोगों की गंगा में तलाश की जा रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। बड़ी तादाद में इलाके के लोग भी मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य अभी जारी है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।