झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में रतनगढ़ दर्शन के लिए जा रहे है श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में डीसीएम ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 11 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीडि़तों को उपचार के लिए भेजा।

गौरतलब है कि सोमवार को रतनगढ़ में भव्य मेला का आयोजन होता है यहां दूर- दूर से श्रद्धालु मां के दर्शन करने आते हैं। सोमवार तड़के सुबह निवाड़ी के भजनपुरा गांव से भक्तों का जत्था दो ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर रतनगढ़ के लिए जा रहा था
इसी दौरान ग्राम बूढ़ा के पास हाईवे पर टमाटर से भरे डीसीएम ट्रक और एक ट्रैक्टर में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही सीपरी थाना प्रभारी अशोक वर्मा, ग्वालियर चौकी इंचार्ज प्रमोद मौके पर पहुंचे और आनन- फानन में पीडि़तों को उपचार के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features