इरान: इराक और इरान बॉर्डर के नजदीक 7.2 तीव्रता के भूकम्प, आया है। इस भूकम्प की वजह से भीषण तबाही हुई है। टेलीग्राफ ने ईरानी टीवी न्यूज के हवाले से बतायाए भूकंप की वजह से ईरान में 129 लोगों की मौत हो गई और 300 लोग घायल हुए हैं। वहीं इराक के अधिकारियों ने भूकंप से सुलेमानिया प्रांत में 6 लोगों के मरने और 150 लोगों के जख्मी होने की बात कही है।

भूकंप से ईरान के कई शहर और आठ गांव प्रभावित हुए हैं। ईरानी टीवी मीडिया के मुताबिक भूकंप से ईरान के कई स्थानों पर बिजली भी बाधित हुई हैए जिससे राहत एवं बचाव कार्यों में दिक्कत आ रही है। अमेरिका के भूगर्भ सर्वेक्षण यानी यूएसजीएस के मुताबिक भूकंप का केंद्र हलाब्जा से 20 मील दक्षिण.पश्चिम में था। 

भूकंप रविवार रात 9.18 मिनट पर आया जिसकी गहराई 15 मील थी। ईरान की आईएलएन न्यूज एजेंसी ने बताया कि इस भूकंप की वजह से ईरान के 14 प्रांत प्रभावित हुए हैं।

अधिकारियों के मुताबिक स्कूलों में सोमवार को छुट्टी घोषित कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि अगस्त 2012 में भी ईरान के उत्तर.पश्चिमी इलाके में दो जबर्दस्त भूकंपों में करीब 250 लोग मारे गए और 1300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। यूएस जियोलॉजिकल सर्विस के मुताबिक पहले भूकंप की तीव्रता 6.4 आंकी गई जबकि दूसरे की तीव्रता 6.3 मापी गई थी। ये जानमाल का नुकसान ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में हुआ था।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					