लंदन: इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज जॉन मरे का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया। एकवेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक मरे ने मंगलवार को काउंटी चैम्पियनशिप का मैच देखा था। लेकिन वह घर जाने के बाद वह अचानक बीमार पड़े गए और शाम को उनका निधन हो गया।

इंग्लैंड के लिए 21 टेस्ट मैच खेलने वाले मरे ने 1966 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक भी बनाया था। उन्होंने इसके अलावा 635 प्रथम श्रेणी मैचों में 18872 रन भी बनाए थे और विकेट के पीछे 1500 शिकार किए थे। मिडिलसेक्स के अध्यक्ष जॉन एम्बुरे ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है और उनके परिवार के प्रति सहानुभूति भी प्रकट की है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features