कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एसपी पूर्वी के पद पर तैनात आईपीएस सुरेंद्र दास ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया है। उन्हें बुधवार तड़के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत बेहद गंभीर बतायी जा रही है।
सुरेंद्र दास बलिया के रहने वाले हैं और इनकी पत्नी रवीना जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर से एमडी कर रही हैं। सुरेंद्र दास का परिवार फिलहाल लखनऊ में रह रहा है। पत्नी साथ में रहती हैं। सुरेंद्र दास वर्ष 2013 के आईपीएस अधिकारी हैं। आईपीएस सुरेन्द्र दास के साथ क्या हुआ फिलहाल इस बात का पता नहीं चल सका है।
रीजेंसी अस्पताल में अधिकारियों का तांता लगा हुआ है। इस पूरी घटना को लेकर अभी कोई अधिकारी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है। इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा है। विभाग में तरह-तरह की चर्चा सुनने को मिल रही है। आपको बताते चले कुछ माह पहले ेेेउत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते यानि एटीएस मेें तैनात एडिशनल एसपी राजेश साहनी ने अपने कार्यालय सरकारी हथियार से खुद की कनपटी पर गोली मार ली थी। अब तब राजेश साहनी की मौत से पर्दा नहीं उठा सका है।