कर्नाटक: कर्नाटक में एक दर्दनाक सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है। हादसा येल्लापुर में हुआ जहां एक कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में मारे गए लोगों में तीन बच्चे और तीन महिलाएं भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि टक्कर एमयूवी जायलो और एक ट्रक के बीच करवार तालुक के पास हुई। मामले की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद बताया कि जायलो में सवार लोग येल्लापुर से अनकोला जिले की ओर जा रहे थे। हादसे में घायल एक व्यक्ति को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां शख्स ही हातल नाजुक बनी हुई है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features