रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में इलाहाबाद-लखनऊ राजमार्ग पर बछरांवा के पास रविवार सुबह एक कार और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में छह लोगों के मारे जाने की खबर है। चार मृतकों का शव कार से निकाला जा चुका है।

दुर्घटना का आलम यह था कि कार पूरी तरह से पिचक गई । कार सवार इलाहाबाद की ओर जा रहे थे। जबकि ट्रक लखनऊ की ओर जा रहा था। घटना सुबह करीब 7 बजे सुबह की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना की खबर मिलते ही वह सभी मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसके बारे में सूचित किया।
इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों की पहचान में जुट गई। छह मौतें हुई हैं। कार सवार कोई बचा ही नहीं। चार महिलाएं और दो पुरुष थे कार में। बताया जाता है कि वह लोग लखनऊ के इन्दिरानगर इलाके के रहने वाले हैं।
एक मृतक की पहचान दिव्य कुमार मिश्रा के रूप में हुई है जो लखनऊ के रहने वाले थे। मृतक के पिता बाराबंकी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सब इंस्पेक्टर हैं वह गुडग़ांव में एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। अभी तक यह पता चल सका है कि दिव्य अपने परिवार के साथ विंध्याचल देवी दर्शन करने के लिए जा रहे थे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features