Big Breaking: बैग मेें नवजात के शव नहीं बल्कि मेडिकल वेस्ट था, पुलिस ने किया खुलासा!

कोलकाता: कोलकाता के हरिदेवपुर में रविवार को मिले 14 प्लास्टिक बैग्स के बारे में पुलिस ने ताजा जानकारी दी है। पुलिस ने बताया है कि प्लास्टिक बैग्स में केवल मेडिकल वेस्ट हैए नवजात बच्चों के शव या भ्रूण नहीं।

गौरतलब है कि पहले यहां एक खाली प्लॉट में 14 बैग्स मिले थे जिनमें नवजातों के कंकाल होने की खबर आग की तरह फैल गई थी। पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि हरिदेवपुर क्षेत्र से बरामद बैग्स में नवजात शिशुओं के शव या भ्रूण हैं कि नहीं।

बिस्वास ने एक घंटे के बाद इस बात की पुष्टि की है कि एक अस्पताल में जांच करने से पता चला कि बैग्स में मेडिकल वेस्ट है और उसमें मानव भ्रूण होने के कोई संकेत नहीं मिले ।

उन्होंने बताया कि हरिदेवपुर पुलिस थानाक्षेत्र के राजा राममोहन रॉय सरनी पर एक प्लॉट की सफाई के दौरान मजदूरों को घास के बीच ये बैग मिले थे। बाद में दक्षिण पश्चिम मंडल के उपायुक्त नीलांजन बिस्वास ने बताया कि ऐसा लगा कि बैग्स में भ्रूण हैं। दिल दहला देने वाली यह सूचना मिलने पर महापौर सोवन चटर्जी और पुलिस आयुक्त राजीव कुमार और दूसरे अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com