Big Breaking: वाराणसी के संकट मोचन मंदिर को उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी!

वाराणसी। वाराणसी के संकट मोचन मंदिर में 2006 से भी बड़ा बम धमाका करने की धमकी भरी एक पत्र मिला है। मामले में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लंका थाने में पत्र मिला भेजने वाले जमादार मियां और अशोक यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है।


इसके साथ ही संकट मोचन मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। संकट मोचन मंदिर के महंत प्रोण् विश्वंभरनाथ मिश्र को सोमवार की रात एक धमकी भरी पत्र मिला मिली थी। पत्र मिला में लिखा था कि मंदिर में मार्च 2006 से बड़ा धमाका करेंगे। धमकी को हल्के में न लेने की चेतावनी भी दी गई। पत्र मिला मिलने के तुरंत बाद प्रो मिश्र ने केंद्रीय गृह मंत्रालयए आईबी और एडीजी जोन को जानकारी दी।

मंगलवार देर रात लंका थाने में पत्र मिला में दर्ज दोनों नामों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सात मार्चए 2006 को संकट मोचन मंदिरए कैंट स्टेशन और दशाश्वमेध घाट पर सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे।

इन धमाकों में सात लोगों की मौत हुई थी जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए थे। यह बम धमाका देश के 10 बड़े आतंकी हमलों में से एक बताया जाता है। पुलिस की पड़ताल में पता चला था कि बम बिहार में बनाए गए थे लेकिन विस्फोटक सामग्री नेपाल से लाई गई थी। एसएसपी आनंद कुलकर्णी का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह किसी की शरारत प्रतीत हो रही है। तफ्तीश शुरू करा दी गई है। चि_ी भेजने वालों को चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com