लखनऊ: सहाबा एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल वाहिद फारूकी ने शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौक कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी है। उनका आरोप है कि हाल में ही वसीम रिजवी ने राम जन्मभूमि नाम की फिल्म का ट्रेलर रीलिज किया था, जिसमें सुन्नी समुदाय की भावनाओं को ठहस पहुंचाया गया है।
चौक के पाटानाला इलाके में सहाबा एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल वाहिद फारूकी रहते हैं। सोमवार को उन्होंने शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ चौक कोतवाली में आईपीसी की धारा 153ए और 504 के तहत एफआईआर दर्ज करायी है। अपने शिकायत में वाहिद फारूकी का आरोप है कि हाल के ही दिनों में वसीम रिजवी ने राम जन्मभूमि नाम की एक फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था।
इस ट्रेलर में सुन्नी समुदाय के खलिफाओं के लिए गलत शब्दो का प्रयोग किया गया है। इन शब्दों से सुन्नी समुदाय की भावना को काफी ठेस भी पहुंचा। उनका यह भी आरोप है कि वसीम रिजवी का मकसद केवल दो समुदाय के बीच दंगे जैसे हालात पैदा करना है।
उनका यह भी आरोप है कि वसीम रिज़वी ने बिना सेंसर बोर्ड से अनुमति लिये ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया। वहीं बाम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म से उठ रहे विवाद को देखते हुए उस पर रोक भी लगा दी थी।
वसीम रिजवी के द्वारा बनायी जा रही फिल्म राम जन्मभूमि को लेकर काफी समय से बवाल चल रहा है। लखनऊ में इस फिल्म के ट्रेलर लॉच के दौरान खुब चर्चा हुई थी। कई बड़े-बड़े धर्मगुरुओं ने कड़े शब्दों में निंदा की थी। शिया वक्त बोर्ड के चेयरमैन अक्सर अपने बयानों को लेकर विवाद में बने रहते हैं।