मुम्बई: महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच राजनीतिक खाई बढ़ती जा रही है। दोनों दलों में दूरियां इस कदर बढ़ गई हैं कि अब शिवसेना ने भाजपा से गठबंधन तोडऩे की धमकी दे दी है।
शिवसेना सांसद संजय राऊत ने भाजपा से गठबंधन खत्म करने की चेतावनी दी है। संजय राऊत ने भाजपा से नाराजगी जाहिर करते हुए कई ट्वीट किए। राउत ने ट्वीट कर कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार से खुश नहीं हैं। राऊत ने कहा किए शिवसेना पेट्रोल के दामों में हो रही बढ़ोतरी का हिस्सा नहीं बनना चाहती।
उद्धव ठाकरे इस दिशा में जल्द ही कोई फैसला लेंगे। कहा कि पेट्रोल.डीजल के बढ़ते दाम और आसमान छूती मंहगाई से जनता में आक्रोश है हम इस पाप के भागीदार नहीं बन सकते हैं।
भाजपा से गठबंधन खत्म करने को लेकर पार्टी जल्द ही फैसला लेने जा रही है। शिवसेना पेट्रोल के दामों में हो रही बढ़ोतरी का हिस्सा नहीं बनना चाहती। उद्धव ठाकरे इस दिशा में जल्द ही कोई फैसला लेंगे।