रूस: रूस में सऊदी अरब की फुटबॉल टीम सोमवार को बाल.बाल बच गई। टीम को सेंट पीटर्सबर्ग से रोस्तोव लेकर जा रहे विमान के इंजन में बीच आसमान में आग लग गई। हालांकिए रशन एयरलाइंस के एयरबस जेट ने सुरक्षित लैंडिंग की और किसी खिलाड़ी को भी नुकसान पहुंचने की जानकारी नहीं मिली है।
सऊदी अरब फुटबॉल संघ का कहना है कि सऊदी अरब की फुटबॉल टीम तकनीकी खामी होने के बावजूद भी रोस्टोव.ऑन.डॉन पर सुरक्षित पहुंच गई थी। यहां टीम का दूसरा वल्र्ड कप मैच होना है। सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडिया में साफ दिख रहा है कि टीम को ले जा रहे विमान के एक इंजन में आग लग गई थी।
सरकार द्वारा ट्विटर के जरिए एक बयान जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। सउदी राष्ट्रीय टीम ने ट्विटर पर लिखा कि सऊदी अरब फुटबॉल संघ सभी को आश्वस्त करना चाहते हैं कि सऊदी के सभी राष्ट्रीय खिलाड़ी सुरक्षित हैं। रोस्टोव.ऑन.डॉन लैंड होने से पहले विमान में तकनीकी खराब आ गई थी।
अब टीम अपने आवास पर सुरक्षित जा रही है। विमान सुरक्षित लैंड हो गया और किसी को इसमें चोटें भी नहीं आई हैं। विमान से लिए गए वीडियो में साफ दिख रहा है कि उसके दाएं विंग में आग लगी हुई है। फीफा वल्र्ड कप के ग्रुप ए श्रेणी में आयोजककर्ता रूस से अपना पहला मैच को गंवाने के बादए सऊदी अरब की टीम उरुग्वे के साथ दूसरा मैच खेलेगी।