कासगंज: कासगंज में तूफान पीडि़तों की मदद करने के लिए आए सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर हेलीपैड पर नहीं उतर सका। तकनीकि कारणों के चलते हेलीकाप्टर की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सीएम योगी दिल्ली से हेलीकाप्टर से कासगंज के लिए रवाना हुए। प्रशासन ने सोरों नुमाइश स्थल पर हेलीपैड बनवाया था। सीएम का हेलीकाप्टर सोरों पहुंचा तो लेकिन लैंड नहीं कर पा रहा था। काफी देर तक हवा में हेलीकाप्टर चक्कर काटता रहा। बताया गया कि तकनीकि कारण से ऐसा हुआ।
वहीं इस दौरान अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आखिरकार योगी का हेलीकाप्टर हेलीपैड से कुछ दूरी पर सुरक्षित लैंड हो गया। इसके बाद सुरक्षाकर्मी और अफसर खेत की ओर दौड़ पड़े। जल्दी-जल्दी सुरक्षा घेरा बनाया गया और सीएम उसी घेरे में पैदल ही फरौली पहुंच गए।
जहां उन्होंने पीडि़तों से मुलाकात की और उन्हें चार.चार लाख रुपये का चेक दिया। सूत्र ऐसा बताते हैं कि सीएम योगी के बनाया हेलीपैड छोटा था,जिसकी वजह से हेलीकाप्टर वहां लैंड नहीं कर सका। फिलहाल इस संबंध में अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।