Big Breaking: 28 पैसे की तेज गिरावट के साथ अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया!

मुम्बई: बुधवार को हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन रुपये में 19 महीने बाद अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। वहीं शेयर बाजार में भी गिरावट का दौर जारी रहा।


पहली बार डॉलर के मुकाबले रुपया 69 के पार जाकर खुला और अपने रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया है। रुपया आज 28 पैसे की भारी कमजोरी के साथ 68.89 के स्तर पर खुला है। फिलहाल यह 68.99 के स्तर पर खुला। रुपये में बुधवार को भी भारी कमजोरी आई थी। रुपया कल 19 महीने के निचले स्तर पर चला गया था।

रुपया कल 36 पैसे की भारी गिरावट के साथ 68ण्61 के स्तर पर बंद हुआ था। डॉलर में बढ़त से रुपये पर दबाव बना है। कच्चे तेल में तेजी से रुपये पर दोहरा दबाव बना है। इस साल रुपया अब तक 8 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है। इससे पहले रुपये ने 24 नवंबरए 2016 को प्रति डॉलर 68.68 के ऐतिहासिक कमजोरी देखी गई थी और 28 अगस्तए 2013 को 68.80 का सबसे बड़ी गिरावट को दर्ज किया था।

कच्चा तेल इस वक्त 78 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर है। यह स्थिति तब है जब ओपेक देशों ने रोजाना 10 लाख बैरल क्रूड सप्लाई बढ़ाने का फैसला किया है। अमेरिका ने ईरान से तेल का आयात करने वाले देशों से कहा है कि वो उससे तेल न खरीदेंए जिससे कीमतों में तेजी बनी हुई है।

सेंसेक्स 73 अंक की गिरावट के साथ 35,144 के स्तर पर और निफ्टी 35 अंक गिरकर 10,636,5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में एचपीसीएल, बीपीसीएल, ग्रासिम, गेल, कोल इंडिया, एलएंडटी, एनटीपीसी, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक 4.8- 1.4 फीसदी तक गिरे हैं। मिडकैप शेयरों में एनबीसीसी, एमआरपीएल, बीईएल और बैंक ऑफ इंडिया 4.1-2.3 फीसदी तक लुढ़के हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com