हैदराबाद: तेलुगू एक्ट्रेस नागा झांसी ने बुधवार को हैदराबाद स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली। नागा झांसी का शव पंखे से लटका हुआ मिला। नागा ने आत्महत्या क्यों की इस बात का खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है। नागा के आत्महत्या की खबर से तेलुगू टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

पुलिस के मुताबिक जिस वक्त नागा से आत्महत्या की उस वक्त वह अपने घर पर अकेली थीं। काफी देर बाद जब उनके भाई दुर्गा प्रसाद आए तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया। काफी देर से अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद घबराहट में उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया और दरवाजा तोड़ा। जैसे ही वह अंदर पहुंचे तो नागा का शव पंखे से झूल रहा था।
आनन फानन में एक्ट्रेस की बॉडी को गांधी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले की रहने वाली नागा झांसी ने मां टीवी पर आने वाले पवित्र बंधन के अलावा कई टीवी सीरियल्स में काम किया था। वह पिछले कुछ महीनों से ब्यूटी पार्लर चला रही थीं। नागा झांसी के रिश्तेदारों की मानें तो वह एक लड़के से प्यार करती थीं।
बताया जाता है कि वह उनके दूर का ही रिश्तेदार था। रिपोट्र्स की मानें तो एक्ट्रेस पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में थीं। लोगों को शक है कि प्यार में धोखा मिलने के कारण नागा ने सुसाइड कर लिया हो। फिलहाल उनका मोबाइल सीज कर लिया गया है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features