New Delhi: A health worker interacts with Covid-19 patients inside the Shehnai Banquet Hall, a COVID-19 care facility, during the third wave of the coronavirus, in New Delhi, Wednesday, Jan 12, 2022. (PTI Photo/Kamal Kishore) (PTI01_12_2022_000056B)

कोरोना मामलों में बड़ी गिरावट, 24 घंटे में मिले इतने नए केस

कोरोना की देशभर में बेकाबू रफ्तार लगातार जारी है. हालांकि, नए मामलों में कुछ कमी जरूर देखने को मिल रही है. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2 लाख 55 हजार 874 नए मामले आए हैं. सोमवार की तुलना में कोरोना के नए मामलों में 16 फीसदी की कमी है. इसके साथ ही, पॉजिटिविटी रेट 20.75 फीसदी से घटकर 15.52 हो गया है. हालांकि, पिछले चौबीस घंट के दौरान 2 लाख 67 हजार 753 लोग ठीक हुए हैं. इसके बाद कोरोना से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 70 लाख 71 हजार 898 हो गई है. देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर अब 22 लाख 36 हजार 842 हो गया है.

इससे पहले, सोमवार को कोविड-19 के 3 लाख 6 हजार 64 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,95,43,328 हो गई थी. देश में अब तक 71.88 करोड़ लोगों का टेस्ट हो चुका है. पिछले 24 घंटे के दौरान 16 लाख 49 हजार 108 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया.

कब-कब कितने मामले

देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 439 मामले सामने आए. इनमें से केरल में 77 और महाराष्ट्र में 44 मामले सामने आए. आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,89,848 लोगों की मौत हुई, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,42,115, केरल के 51,816, कर्नाटक के 38,582, तमिलनाडु के 37,218, दिल्ली के 25,620, उत्तर प्रदेश के 23,056 और पश्चिम बंगाल के 20,338 लोग थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com