नई दिल्ली: अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकाप्टर सौदा मामले में वांछित यूरोपीय बिचौलिया कार्लोस गेरोसा को इटली में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय ईडी की पहल पर जारी इंटरपोल नोटिस के आधार पर की गई है। ईडी 3600 करोड़ रुपये मूल्य के इस सौदे में मनी लांड्रिंग आरोपों की जांच कर रहा है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी जल्द ही राजनयिक चैनलों के जरिये गेरोसा को भारत प्रत्यार्पित करने पर जोर देगी। एक अधिकारी ने बतायाए ईडी की पहल पर पिछले साल जारी इंटरपोल नोटिस के आधार पर गेरोसा को पिछले दिनों इटली में गिरफ्तार किया गया।
इंटरपोल ने इस बारे में ईडी को जानकारी दी है। इस संबंध में प्रत्यर्पण का आग्रह पेश किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार गेरोसा को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह स्विटजरलैंड से इटली आ रहा था।
ईडी व सीबीआई की एक संयुक्त टीम इस मामले पर काम कर रही है। गेरोसा इस मामले में वांछित तीन कथित बिचौलियों में से एक है। उसकी गवाही व बयान इस मामले में सीबीआई व ईडी की जांच में बहुत महत्वपूर्ण है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features