रांची: चारा घोटाले में 14 साल कारावास की सजा काट रहे आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सेहत दाहिने पैर में फोड़े की वजह से और बिगड़ गई है। उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने रविवार को यह जानकारी दी। लालू अभी रांची स्थित राजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती हैं।

उनका इलाज करने वाले रिम्स के डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि फोड़े की वजह से डायबीटीज से ग्रस्त लालू का ब्लड शुगर लेवल और ब्लड प्रेशर बीते दो-तीन दिनों में काफी बढ़ गया है। डॉ उमेश प्रसाद ने कहा कि अचानक बढ़े ब्लड शुगर लेवल को काबू में लाने के लिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को दी जाने वाली इंसुलिन की मात्रा बढ़ा दी गई है।
उन्होंने कहा कि लालू का क्रिएटिनिन स्तर भी 1.5 से बढ़कर 1.85 हो गया है और उनका ब्लड सेल काउंट भी 12 हजार हो गया जो सामान्य रूप से 4000 से 8000 के बीच रहता है। उन्होंने कहा संक्रामक फोड़े को ठीक होने में कुछ वक्त लगेगा। लालू की सेहत पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। यह पूछे जाने पर कि क्या लालू को किसी दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित करने की आवश्यकता है उमेश प्रसाद ने कहा कि रिम्स में मरीज का समुचित ध्यान रखा जा रहा है।
आरजेडी अध्यक्ष के करीबी लोगों ने बताया कि फोड़े की वजह से उन्हें खड़े होने और शौचालय जाने में भी समस्या आ रही है। इससे पहले लालू से मिलने गईं आरजेडी विधायक रेखा देवी ने बताया था कि लालू यादव की सेहत बेहद खराब है। वह ना ही खड़े हो पा रहे हैं और ना ही बैठ पाते हैं। उनका ब्लड शुगर लेवल भी काफी बढ़ गया है।
बता दें कि लालू दिसंबर 2017 में चारा घोटाले के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद से रांची की बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद हैं। उन्हें इसी साल जनवरी और मार्च में दो और मामलों में दोषी ठहराया गया और 14 साल कारावास की सजा सुनाई गई थी। लालू को इससे पहले 2013 में चारा घोटाले मामले में दोषी पाया गया था और पांच साल जेल की सजा सुनाई गई थी।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					