नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखकर माफी मांग ली है। इस पत्र में विश्वास ने स्पष्ट किया है कि किस तरह अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं और देश को धोखे में रख कर कुछ तथाकथित सबूतों का हवाला देते हुए अरुण जेटली पर आरोप लगाए थे।
पत्र के आधार पर अरुण जेटली ने उनका माफीनामा स्वीकार कर लिया हैण् जेटली ने केजरीवाल और आप नेताओं राघव चड्ढाए कुमार विश्वासए आशुतोषए संजय सिंह और दीपक वाजपेयी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था।
इन लोगों ने जेटली पर वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाए थे। जेटली ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया था।केजरीवाल और आप के चार नेता राघव चड्डा, संजय सिंह, आशुतोष और दीपक वाजपेयी के जेटली से माफी मांगने के बाद विश्वास अब एक मात्र ऐसे व्यक्ति बचे थे जिनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा बना हुआ था।