बहराइच: अक्सर विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार और पीएम मोदी पर यह आरोप लगाती रहती है कि पीएम मोदी ने जनता से खातों में 15-15 लाख रुपये देने का अपना वादा पूरा नहीं किया है। कल इस बात को लेकर यूपी के बहराइच के जरवल इलाके में एक युवक पेट्रोल लेकर इलाहाबाद बैंक के अंदर घुस गया। उसने भी 15 लाख रुपये खाते में न आने की बात कहते हुए आग लगाने की कोशिश की। अचानक हुई इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गयी। किसी ने सुरक्षा कर्मियों ने उसको पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

बहराइच के जरवलरोड थाना क्षेत्र अंतर्गत धनराजपुर गांव निवासी 35 वर्षीय मौजीलाल पुत्र रामबालक शुक्रवार सुबह 10.45 बजे हाथ में बड़ी बोतल और एक पांच लीटर की पिपिया लेकर इलाहाबाद बैंक जरवल शाखा में पहुंच गया। यहां पहुंचते ही उसने सहायक प्रबंधक नितिन कुमार कनौजिया से बैंक के बाहर भागने को कहा।
सहायक प्रबंधक ने कारण पूछा तो युवक बोला मोदी ने 15 लाख रुपये देने को कहा था। आज तक खाते में फूटी कौड़ी नहीं आई। हर सप्ताह खाता चेक करता हूं। परिवार भुखमरी के कगार पर है। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक युवक ने बोतल से अपने ऊपर पेट्रोल छिड़कना शुरू कर दिया।
लोगों ने रोकने की कोशिश की तो जेब से माचिस निकाल ली। बैंक कर्मी आगे बढ़े तो उन पर भी पेट्रोल फेंक दिया। बैंक में ऑडिट करने आए ऑडीटर अभिषेक के सिर पर पेट्रोल पड़ा तो वह उल्टे पांव बैंक के बाहर भागे। बैंक में भगदड़ मच गई। ग्राहक और बैंक के सारे कर्मचारी अपनी कुर्सी छोड़कर तेजी से बाहर की ओर भागे।
चीख.पुकार सुनकर बैंक से कुछ दूरी पर मौजूद पुलिसकर्मी पहुंचे। किसी तरह हालात काबू में किया। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक मधुवनाथ मिश्र भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवक को हिरासत में ले लिया गया है।
शाखा प्रबंधक राजकुमार यादव की तहरीर पर युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है। बैंक परिसर के अंदर युवक ने जो पेट्रोल फेंका थाए उसे साफ करवाया गया है। बैंक पूरी तरह सुरक्षित है। युवक मौजीलाल ने बैंक शाखा में पहुंचकर जब हंगामा कियाए उस समय शाखा प्रबंधक बैंक में मौजूद नहीं थे। हंगामे के चलते पूरे दिन बैंक का कामकाज ठप रहा। लेनदेन करने आए लोगों ने भागकर जान बचाई। गनीमत यही रही कि पुलिसकर्मी बैंक से कुछ ही दूरी पर थे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features