सऊदी अरब: सऊदी अरब में अदालत ने एक महिला को अपनी पसंद के पुरुष से शादी करने की अनुमति नहीं दी। इसके पीछे जो कारण है, वह अहम है। कोर्ट ने महिला को अनुमति सिर्फ इसलिए नहीं दी क्योंकि जिससे वह शादी करना चाहती है वह वाद्य यंत्र बजाता है।
महिला को विवाह की अनुमति नहीं देने का कारण वह धार्मिक रूप से युवती के लिए उपयुक्त नहीं है। सऊदी के एक अखबार ने मंगलवार को इस संबंध में खबर दी है। महिलाओं को विवाह करने के लिए अपने पुरुष अभिभावकों से अनुमति लेने की जरूरत होती है। राजशाही के कुछ हिस्सों में वाद्य यंत्र बजाने वाले लोगों को निचले तबके का माना जाता है।
अखबार के अनुसार एक शिक्षक ने दो साल पहले कट्टर प्रदेश कासिम की रहने वाली 38 वर्षीय महिला का हाथ मांगा था। उस वक्त भी परिवार ने इसपर विरोध जताते हुए कहा कि वह धार्मिक तौर पर महिला के लिए उपयुक्त नहीं है क्योंकि वह वाद्य यंत्र बजाता है। इस पर महिला ने अदालत से विवाह का अनुरोध किया। अदालत ने अपने फैसले में परिवार का साथ दिया और महिला को विवाह की अनुमति देने से इनकार कर दिया।