गोरखपुर: यूपी के सीएम आज गोरखपुर में मौजूद हैं। गोरखनाथ मंदिर में बुधवार सुबह जनता दरबार में जनसमस्या सुनने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पारा तब चढ़ गया जब उन्हें फरियादियों की कतार में लंबी संख्या में निकाय चुनाव का टिकट मांगने पहुंचे लोग शामिल दिखे।
उन्होंने मंदिर प्रबंधन और सुरक्षा में तैनात अधिकारियों से साफ तौर पर कहा कि किसी भी ऐसे व्यक्ति को उनके पास न भेजा जाए जो टिकट मांगने आया है। वह जन समस्या सुनने बैठे हैं न की टिकट का बंटवारा करने।
बावजूद इसके तमाम संभावित प्रत्याशी मंदिर परिसर में जमे रहेए इस आस में कि शायद योगी तक उनकी बात पहुंच जाए। मंदिर पहुंचने वाले लोगों में सिर्फ गोरखपुर ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के भी संभावित प्रत्याशी मौजूद थे। मंदिर सूत्रों की मानें तो अब तक प्रत्याशिता के लिए मंदिर में 200 से अधिक आवेदन आ चुके हैं।
उधर बुधवार की सुबह भी योगी की दिनचर्या परंपरागत रही। उन्होंने समस्या लेकर आए करीब 300 फरियादियों की न केवल समस्या सुनी बल्कि उसके समाधान का भी आश्वासन दिया।