Flags of political parties are on sale ahead of elections, in Peshawar, Pakistan, Friday, July 20, 2018. The election Commission announced that the country's security forces will be deployed to polling stations to ensure free, fair and transparent national elections on July 25. (AP Photo/Muhammad Sajjad)

Big News: पाकिस्तान में हुए चुनाव पर अमेरिका ने उठाया सवाल, जानिए क्या कहा?

अमेरिका: पाकिस्तान के आम चुनाव की निष्पक्षता पर अमेरिका ने संदेह जताया है। इन चुनावों में इमरान खान की पार्टी को सेना का समर्थन मिला जबकि पीएमएल. एन और पीपीपी ने बंदिशों में अपना प्रचार किया। ट्रंप प्रशासन ने कहा कि वह पाकिस्तान में स्थिति की करीब से निगरानी कर रहा है लेकिन चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष घोषित करने से इनकार कर दिया।

विदेश विभाग ने भी इसकी पुष्टि करने से इनकार कर दिया पाकिस्तान में अमेरिकी मिशन ने मुख्यत सुरक्षा कारणों से अपने चुनाव पर्यवेक्षकों को तैनात नहीं किया था। विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने बतायाए कि हम लगातार घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं और लगातार यह कह रहे हैं कि हम पाकिस्तान में स्वतंत्र,निष्पक्ष, पारदर्शी और जवाबदेह चुनाव का समर्थन करते हैं।

पूरी दुनिया में भी हम इसी का समर्थन करते हैं कि अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत रहे हुसैन हक्कानी ने कहा कि चुनाव के नतीजे पहले से ही तय थे। उन्होंने कहा कि पीएमएल एन और पीपीपी ने बंदिशों में अपना अभियान चलाया। जबकि पीटीआई ने पूरी तरह से स्वतंत्र रूप से प्रचार किया और सरकारी प्रतिष्ठान उसका साथ दे रहे थे।

हडसन इंस्टीट्यूट थिंक.टैंक से जुड़े हक्कानी ने कहा कि नतीजों से पाकिस्तान में कुछ बदलने की संभावना नहीं है। जब तक सेना की अगुवाई वाले प्रतिष्ठान जिहादी गतिविधियां बंद कर उन्हें देश के लिए गलत और आर्थिक परेशानियों का सबब नहीं मान लेते। कुछ नहीं बदलने वाला उन्होंने कहा कि जिहादियों के मकसद के लिए इमरान खान की सहानुभूति देखते हुए इसकी संभावना नहीं है कि प्रधानमंत्री के तौर पर वह जिहादियों के खिलाफ निर्णायक रूप से कार्रवाई करेंगे ए लेकिन चमत्कार की आशा की जा सकती है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com