नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में गुरुवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दिया। उन्होंने अपने भाषण में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनायी। पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार और कालेधन पर हमारा संकल्प मजबूत है इसलिये हम पीछे नहीं हटेंगे। चुनौती बहुत बड़ी है लेकिन हमारा संकल्प भी उतना ही मजबूत है।
राफेल सौदे पर प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती है कि हमारी वायु सेना मजबूत होण् पीएम मोदी ने कहा कि देश ने 30 साल मिलावटी सरकार देखी है और अब तो महामिलावट वाली सरकार की कोशिश हो रही है लेकिन देश की जनता को यह नहीं चाहिए। पीएम ने कहा कि हम जनसभा में भी सच बोलते हैं और लोकसभा में भी सच बोलते हैं लेकिन आपको सच सुनने की आदत नहीं रह गई है। पीएम मोदी ने शायराना अंदाज में विपक्ष पर करारा हमला करते हुए कहा
जब कभी झूठ की बस्ती में सच को तड़पते देखा है।
तब मैंने अपने भीतर किसी बच्चे को सिसकते को देखा है॥
अपने घर की चारदीवारी मेंए अब लिहाफ में भी सिहरन में होती है।
जिस दिन से किसी को गुरबत मेंए सड़कों पर ठिठुरते देखा है॥
पीएम मोदी ने अपने भाषण के अंत में एक शेर पढ़ा
सूरज आएगा भी तो कहां, उसे यहीं रहना होगा
यहीं हमारी सांसों मेंए हमारी रगों में।
हमारे संकल्पों मेंए हमारे रतजगों में
तुम उदास मत होए अब मैं किसी भी सूरज को नहीं डूबने दूंगा॥
पीएम ने अपने भाषण में कहा कि मेरी आप सभी लोगों को चुनाव में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए शुभकमानाएं हैं। विश्वास है कि नयी पीढ़ी राष्ट्र को नई दिशा देगी। सरकार की पहचान ईमानदारीए पारदर्शिताए भ्रष्टाचार पर कार्रवाई और तेजी से काम करने के लिए है।