चेन्नई: चेन्नई से दिल्ली जाने वाली स्पाइस जेट फ्लाइट में बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट का टायर फट गया। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं। चेन्नई एयरपोर्ट रनवे को शाम 6 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है।
फ्लाइट टेक ऑफ होते समय टायर फटने का मामला सामने आया। जिसके बाद क्रू ने यह निश्चय किया कि वह वापस आएंगे और चेन्नई में लैंड करेंगे।
सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया और उन्हें टर्मिनल बिल्डिंग में ले जाया गया।
वहीं ईथोपियन एयरलाइन कार्गो एयरक्राफ्ट ने भी दोपहर 2 बजकर 44 मिनट पर चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग की घोषणा की। फ्यूल कम होने की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।