कनार्टक: कर्नाटक के चिकमंगलौर में शुक्रवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने भाजपा नेता मोहम्मद अनवर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मोहम्मद अनवर चिकमंगलौर शहर के भाजपा के मुख्य सचिव थे। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कम्प मचा गया है।

जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता मोहम्मद अनवर रात 9.30 बजे के करीब किसी स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी बीच बाइक सवार अपराधियों ने उनपर हमला बोल दिया और चाकू से गोदकर उन्हें लहूलुहान कर दिया।
आनन- फानन में उन्हें चिकमंगलौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गयाए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया पुलिस की मानें तो ये घटना आपसी रंजिश का नतीजा हो सकती है। फिलहाल पुलिस को हमलावरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। बसावनहल्ली पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features