गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर पर बीती रात फर्रुखनगर गंग नहर पाइप लाइन के पास दो बाइक पर सवार चार लोगों ने कार पर कई राउंड फायरिंग की। इस पर उनके निजी सुरक्षाकर्मी ने भी जवाबी फायरिंग की।
दोनों ओर से हुई फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक गोली विधायक की गाड़ी के साइड मिरर में लगी है। गोली चलते ही विधायक के ड्राइवर ने गाड़ी को भगा कर रास्ते में पड़ी फर्रुखनगर चौकी में घुसा दिया। इसके बाद हमलावर फरार हो गए। सूचना मिलने पर देर रात पुलिस के बड़े अधिकारियों ने विधायक के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया।
उधर देर रात तक विधायक का फोन स्विच ऑफ मिला। विधायक नंद किशोर गुर्जर रविवार को मेरठ के मवाना में संघ की बैठक में गए थे। रात को मवाना से गनौली गांव अपने घर लौट रहे थे। उनके साथ ड्राइवर और दो गनर थे। वह गाड़ी में आगे की सीट पर बैठे हुए थे। फर्रुखनगर स्थित गंग नहर पाइप लाइन रोड पर पहुंचते ही दो बाइक पर सवार चार लोगों ने गाड़ी रोकने की कोशिश की।
ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी तो उन पर फायरिंग कर दी। इस पर विधायक के सुरक्षाकर्मी ने भी जवाबी फायरिंग की। ड्राइवर गाड़ी को भगाते हुए फर्रुखनगर चौकी ले आया। गाड़ी चौकी में घुसते देख हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना साहिबाबाद के एसएचओ राकेश सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। एचएचओ ने बताया कि गाड़ी के साइड मिरर में गोली लगी है। मामले की जांच की जा रही है