Big News: भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट करने की इस गेंंदबाज ने जतायी ख्वाहिश!

सिडनी: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की फैन फोलिंग दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। विराट क्रिकेट जगत के खिलाडिय़ों और दिग्गजों दिलजीत रहे हैं। इस सूची में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम कुरैन भी शामिल हो गए हैं। कुरैन ने विराट कोहली को अविश्वसनीय खिलाड़ी बताया है लेकिन इसके साथ ही उम्मीद जताई है कि भविष्य में वे भारतीय कप्तान को आउट कर सकेंगे जब दोनों टीमों का आमना सामना होगा।


आईसीसी के टी20 वल्र्ड कप कार्यक्रम की घोषणा के बाद इंग्लैंड के 23 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज टॉम कुरैन ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कही। यह वल्र्ड कप अगले साल ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में भारत और इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के साथ रखा गया है जबकि ग्रुप की बाकी दो टीमों का फैसला होना बाकी है।

जब टॉम से पूछा गया कि वे कैसे उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें विराट का कीमती विकेट मिल जाएगा उन्होंने कहा उम्मीद है कि नो बॉल पर तो नहीं देखेंगे वे एक अविश्सनीय खिलाड़ी हैं। आईसीसी टी20 वल्र्ड कप अगले साल 18 अक्टूबर को शुरू हो रहा है जो कि 15 नवंबर तक चलेगा। इस मैच में टीम इंडिया का इंग्लैंड से मुकाबला एक नवंबर को मेलबर्न में होना है। यह टूर्मामेंट महिला आईसीसी वल्र्ड कप के बाद होगा।

महिला टी20 विश्व कप 21 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाएगा। कुरैन इस टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल होने के लिए काफी बेताब हैं। कुरैन ने टूर्नामेंट की आधिकारिक घोषणा के अवसर पर कहा सभी मैच एक्साइटिंग होंगे यहां के दर्शक असाधरण हैं और इनका हिस्सा बनाना शानदार होगा। ऑस्ट्रेलिया में टी20 खेलना अद्भुत होता है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com