लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह का बालीवुड प्रेम जग जाहिर है। मुलायम सिंह यादव को बालीवुड के कई सितारे बेहत करीब से जानते हैं और उनकी जान-पहचान भी अच्छी है। यह वजह है कि कभी-कभी मुलायम सिंह यादव को थिएटर में फिल्म देखते हुए देखा जा सकता है।

अब शनिवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ,पूर्व सांसद भगवती सिंह और कुछ कार्यकर्ताओं के साथ महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेता , ऋ षि कपूर की फिल्म 102 नॉट ऑउट देखने के लिए गोमती नगर स्थित वेव सिनेमा पहुंचे।
फिल्म दो बुजुर्ग बाप बेटे की कहानी है जिसमें 102 साल के बाप बने अमिताभ बच्चन सबसे अधिक समय जीने वाले व्यक्ति का रिकार्ड तोडऩा चाहते हैं। फिल्म जीवन को बेहतर ढंग से जीने का संदेश देती है और बाप-बेटे को संबंधों को दर्शाती है।
मुलायम सिंह यादव इस पूर्व संजय लीला भंसाली की बाजीराव मस्तानी और एसएस राजामौली की बाहुबली दो देखने भी गए थे। वैसे भी सपा का अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी के ज्यादातर फैसले अखिलेश ले रहे हैं। ऐसे में मुलायम की सक्रियता पहले से कम हुई है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features